What is Web Hosting CPanel in Hindi | Working Of Cpanel in Hindi
Contents
What is Cpanel
C पैनल एक ऐसा प्लेटफार्म व इंटरफ़ेस है जिसकी मदद से वेबसाइट को सर्वर पर होस्ट किया जाता है तथा सर्वर को मैनेज भी किया जाता है| इसे LLC नामक अमेरिकन कम्पनी द्वारा बनाया गया है| C पैनल एक बहुत ही आसान ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है जिसका उपयोग करके वेबसाइट बनाने वाले अपनी वेबसाइट को सर्वर में अपलोड व होस्ट कर सकते हैं तथा पूरे सर्वर को आसानी से मैनेज भी कर सकते हैं|
How to Add Business Location in Google Map 2022
How Login In Cpanel
होस्टिंग कंपनी में रजिस्टर होने के बाद यूजर को होस्टिंग कम्पनी द्वारा यूजरनेम और पासवर्ड दे दिया जाता है| इस यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके C पैनल को एक्सेस किया जाता है| इसके साथ साथ C पैनल का यूआरएल भी दिया जाता है| अधिकतर C पैनल का यूआरएल इस तरह का होता है :- “वेबसाइट डोमेन नेम / cpanel” उदहारण के लिए अगर वेबसाइट का डोमेन नेम है:- http://www.abc.com तो इस वेबसाइट के C पैनल का यूआरएल होगा :- http://www.abc.com/cpanel. अधिकतर वेबहोस्टिंग कंपनियां इसी पैटर्न में C पैनल का यूआरएल उपलब्ध कराती हैं, कुछ कंपनियां C पैनल का अलग तरह का यूआरएल भी उपलब्ध कराती हैं| जब आप होस्टिंग कम्पनी में रजिस्टर हो जाते हैं और अपना C पैनल का यूआरएल ब्राउज़र में टाइप करते हैं तो C पैनल का कुछ इस तरह का पेज खुल कर आता है:-
इस पेज पर होस्टिंग कंपनी द्वारा दिया गया यूजरनेम और पासवर्ड डालना होता है| लॉगिन होने के बाद फिर इस तरह का पेज खुल जाता है :-
Google Website tutorial in Hindi 2022
How Access File Manager
इस ऊपर दिखाए गए पेज में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिनका उपयोग करके वेबसाइट की फाइलों को होइस्टिंग सर्वर में अपलोड किया जा सकता है तथा पूरे सर्वर को बहुत ही आसान तरीके से मैनेज भी किया जा सकता है|
जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर के चित्र में बहुत सारे ऑप्शन दिये गए हैं लेकिन हम यहां सिर्फ एक मुख्य ऑप्शन को ही देखेंगे बाकी ऑप्शंस को अगली पोस्ट में विस्तार से समझेंगे| यहां हम “File Manager” ऑप्शन को समझते हैं|
File Manager के द्वारा ही वेबसाइट की फाइलों को सर्वर में अपलोड किया जाता है| File Manager पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलकर आता है:-
How upload website , web pages in Cpanel
जैसा कि इस चित्र में देख सकते हैं बहुत सारे फोल्डर बने हुए हैं| इसमें public_html नाम का फोल्डर है इसी फोल्डर में वेबसाइट की सारी फाइलें डाली जाती हैं| इस फोल्डर को खोलने पर ऐसा इंटरफ़ेस आएगा :-
इसी पेज में वेबसाइट की फाइलें लोकल कंप्यूटर से सर्वर कंप्यूटर पर अपलोड की जाती हैं| फाइल अपलोड करने के लिए upload बटन पर क्लिक किया जाता है| फाइल अपलोड करने के बाद फाइलें इसी पेज में दिखने लग जाती हैं| फाइलें अपलोड होने के बाद ब्राउज़र में वेबसाइट का यूआरएल टाइप करके वेबसाइट को देखा जा सकता है| ऊपर चित्र में +File और +Folder के बटन हैं इनका उपयोग करके आप वेबसाइट के लिए नई फाइलें बना सकते हैं तथा फोल्डर भी बना सकते हैं फोल्डर बनाकर मनचाहा वेबसाइट का डायरेक्टरी स्ट्रक्चर तैयार किया जा सकता है| \यहां हमने समझा कि कैसे वेब ब्राउज़र में C पैनल का उपयोग करके होस्टिंग सर्वर को मैनेज किया जाता है| C पैनल को ब्राउज़र के अतिरिक्त अन्य इंटरफेसेस से भी एक्सेस किया जा सकता है जैसे कमांड लाइन (CMD) , API आदि| CMD व कमांड लाइन के द्वारा विभिन्न कमांड्स के जरिये होस्टिंग सर्वर को एक्सेस किया जाता है चूँकि CMD में ब्राउज़र की तरह ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस नहीं होता इसलिए इस तरीके से C पैनल को एक्सेस करना मुश्किल होता है| CMD का उपयोग अधिकतर सॉफ्टवेयर डेवेलपर व इंजीनियरों द्वारा किया जाता है| साधारण यूजर को ब्राउज़र द्वारा ही C पैनल को एक्सेस करना ठीक रहता है| CMD के अलावा API के द्वारा भी C पैनल को एक्सेस किया जाता है| API का उपयोग सॉफ्टवेयरों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है API का उपयोग भी केवल इंजीनियरों व सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स द्वारा किया जाता है|