अगर आप इंटरमीडिएट का एग्जाम पास कर चुके है | तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी है | आज की इस इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की CCC Kya Hai तथा CCC Kaise Kare . इस प्अरकार के बहुत से सवाल आपके दिमाग में आते होंगे की CCC ki fees kitni hai , CCC course kitne month ka hai , CCC ka syllabus kya hai और CCC kaise pass kare आदि | अगर आप CCC के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। यहाँ हम
- CCC Me Kya Hota Hai ?
- CCC Ke Fayde क्या है ?
- CCC Exam Taiyari कैसे करें
- CCC ki fees kitni hai
के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है। इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Contents
CCC क्या है? (what is ccc in hindi)
CCC course नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(NIELIT) द्वारा चलाया जाता है, जिसे NIELIT भी कहा जाता है, CCC exam और BCC exam हर वर्ष har महीने NIELIT द्वारा आयोजित कराइ जाती है। सीसीसी को कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम, और बीसीसी को मुलभुत कंप्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहा जाता है। NIELIT से पहले, CCC course और BCC course DOEACC द्वारा आयोजित किये जाते थे, लेकिन अब CCC course नेलिट द्वारा आयोजित किए जाते हैं, इस कोर्स का एग्जाम देने के लिए आपको कंप्यूटर का मूल ज्ञान होना चाहिए। CCC Certificate से आपको सरकारी नौकरी मिलने में हेल्प होती है। क्यूंकि किसी भी सरकारी और निजी नौकरियां में CCC Certificate का होना अनिवार्य है।
CCC Full Form in hindi
- ccc full form in english में है “Course On Computer Concept” बहुत से लोग हिंदी में इसका फुल फॉर्म नहीं जानते हैं, इसके साथ, अब हम जानेंगे कि सी.सी.सी को हिंदी भाषा में क्या कहा जाता है या ट्रिपल सी का पूर्ण रूप हिंदी में “कंप्यूटर अवधारणा पर पाठ्यक्रम” है
Software kaise banaya jata hai ?
सीसीसी में क्या होता है?
CCC Course करने से आपको Computer की Basic जानकारी हो जाएगी जो आपके लिए किसी भी Private और सरकारी नौकरी पाने के लिए ज़रुरी है इस Course में आपको Business Paper को तैयार करने, Mail प्राप्त करने और भेजने, Presentation तैयार करने और Business Letter तैयार करने और इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे में सिखाया जाता है।
शैक्षिक योग्यता | किसी शैक्षिक योग्यता पर ध्यान नहीं दिया जाएगा |
परीक्षा फीस | 360/- रु. (340/- रु. परीक्षा फीस + 20/- प्रकिया प्रभार) |
परीक्षा समय | हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होती है |
परीक्षा स्थल | नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत स्थानों द्वारा |
कोर्स की अवधि | 80 घंटे |
क्या होता है Masked Aadhaar Card और कैसे करें इसे डाउनलोड
CCC कहाँ से करे
- CCC कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते है पहला ऐसे संस्थानों द्वारा जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने के लिए नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत किया गया है। इस संस्थानों द्वारा सीसीसी परीक्षा का आयोजन नाइलिट (पूर्व में डीओईएसीसी सोसायटी) द्वारा निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार किया जाता है, यह परीक्षा हर माह के प्रथम शनिवार को इन संस्थानों पर आयोजित कराई जाती है
- दूसरा तरीका है कि आप स्वंय तैयारी करें और अपने घर पर ऑनलाइन परीक्षा दें .इसके लिए आपको CCC की वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा और CCC कोर्स के एग्जाम के लिए Ccc Course Online Registration कराना होगा और स्वयं अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होगा
इस Exam में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है अगर आप इससे भी ज्यादा Marks ले कर आते है तब आपको आपके नंबर के हिसाब से Grade मिलता है जैसे- 85 से ज्यादा Marks आने पर S Grade, 85 से कम और 75 से ज्यादा Marks आने पर A Grade, 65-74 पर B Grade, 55-64 पर C Grade, 50-54 पर D Grade मिलता है अगर आपके 50 से कम Marks आते है तब आपको कोई भी Grade नही दिया जाता है।