Ration Card Status Rajasthan : ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान चेक करने की पूरी जानकारी एवं आसान तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से घर बैठे राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच सकेंगे। पिछले आर्टिकल में हमने rajasthan ration card list चेक करने की जानकारी दिया थे। अगर आपने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तब आपको फॉर्म नंबर मिलता है। इसके द्वारा हम चेक कर सकते है कि आपका राशन कार्ड बना है या नहीं। अभी इसका स्टेटस क्या है ?
अगर आपने ऑनलाइन राशन कार्ड संशोधन के लिए अप्लाई किया तब भी आप इसका स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते है। इसके लिए आपके पास फॉर्म नंबर या राशन कार्ड नंबर होना चाहिए। लेकिन हमारे राजस्थान के बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। चलिए इस आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से बताते है कि राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
Contents
- 1 राजस्थान के जिलों की लिस्ट जहाँ का राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है –
- 2 Ration Card Application Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
- 2.1 स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in में जाइये
- 2.2 स्टेप-2 राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को चुनें
- 2.3 स्टेप-3 Ration Card Application Status विकल्प को चुनें
- 2.4 स्टेप-4 Ration Card Number विकल्प को चुनें
- 2.5 स्टेप-5 राशन कार्ड स्टेटस देखें
- 2.6 स्टेप-6 Form Number विकल्प को चुनें
- 2.7 स्टेप-7 rajasthan ration card status चेक करें
- 3 राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
राजस्थान के जिलों की लिस्ट जहाँ का राशन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है –
Ajmer (अजमेर) | Jalor (जालौर) |
Alwar (अलवर) | Jhalawar (झालावाड़) |
Banswara (बांसवाड़ा) | Jhunjhunu (झुंझुनू) |
Baran (बारां) | Jodhpur (जोधपुर) |
Barmer (बाड़मेर) | Karauli (करौली) |
Bharatpur (भरतपुर) | Kota (कोटा) |
Bhilwara (भीलवाड़ा) | Nagaur (नागौर) |
Bikaner (बीकानेर) | Pali (पाली) |
Bundi (बूंदी) | Pratapgarh (प्रतापगढ़) |
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़) | Rajsamand (राजसमंद) |
Churu (चुरु) | Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर) |
Dausa (दौसा) | Sikar (सीकर) |
Dholpur (धौलपुर) | Sirohi (सिरोही) |
Dungarpur (डूंगरपुर) | Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर) |
Hanumangarh (हनुमानगढ़) | Tonk (टोंक) |
Jaipur (जयपुर) | Udaipur (उदयपुर) |
Jaisalmer (जैसलमेर) | – |
Ration Card Application Status Rajasthan ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़ें। जिससे स्टेटस चेक करने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना आये।
स्टेप-1 आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in में जाइये
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in में जाइये।
स्टेप-2 राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को चुनें
जैसे ही खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर महत्वपूर्ण लिंक का विकल्प दिखाई देगा। राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इसमें राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
स्टेप-3 Ration Card Application Status विकल्प को चुनें
अब राशन कार्ड रिपोर्ट वाले भाग में अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको Ration Card Application Status विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-4 Ration Card Number विकल्प को चुनें
इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑप्शन आएगा। हम राशन कार्ड नंबर और form number से इसका स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए सबसे पहले Ration card number से status check करने का तरीका जानते है। इसके लिए विकल्प में Ration card number को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर भरकर Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5 राशन कार्ड स्टेटस देखें
जैसे ही अपना राशन कार्ड नंबर भरकर सर्च करेंगे, स्क्रीन पर उसका स्टेटस दिखाई देगा। स्टेटस चेक करने के लिए सबसे अंतिम में Form Status ऑप्शन में देखें। जैसे स्क्रीनशॉट में यहाँ Ration Card Printed का स्टेटस दिखाई दे रहा है।
स्टेप-6 Form Number विकल्प को चुनें
अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं या नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है तब आपको form number से स्टेटस चेक करना है। इसके लिए स्क्रीन में Form Number विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर फॉर्म नंबर भरकर Check Status विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-7 rajasthan ration card status चेक करें
जैसे ही फॉर्म नंबर भरकर चेक स्टेटस विकल्प पर क्लिक करेंगे, उस फॉर्म नंबर से सम्बन्धित सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा। जैसे नाम, फॉर्म, नंबर टोकन नंबर आदि। अंतिम में Form Status वाले विकल्प में आप चेक कर सकते है कि आपका राशन कार्ड बना है या नहीं। वर्तमान में इसका स्टेटस क्या है।
इस तरह हम राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस राजस्थान ऑनलाइन चेक कर सकते है। और पता कर सकते है कि हमारा राशन कार्ड बना है या नहीं। या हमारे आवेदन की वर्तमान स्थिति क्या है।
राजस्थान राशन कार्ड की पूरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की जानकारी बताया है। इसी तरह राशन कार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी पहले ही बता चुके है। उसे भी आपको जरूर पढ़ना चाहिए –
राजस्थान राशन कार्ड सूची हेल्पलाइन नंबर | Rajasthan Ration Card Suchi Toll Free Helpline Number
अगर राशन कार्ड से सम्बंधित आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही हो या इससे सम्बंधित आप किसी प्रकार की सहायता चाहते हो या आपकी कोई शिकायत हो तो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
कार्यालय का पता | खाद्य विभाग सरकार सचिवालय, जयपुर (302-005) राजस्थान। |
कांटेक्ट नंबर | 0141-2227352 |
जिला कलेक्टर संपर्क सूची | Click Here |
आधिकारिक ईमेल | afcfood-rj@nic.in |
आधिकारिक वेबसाइट | food.raj.nic.in |
राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
अगर आपने नई या संशोधन के लिए अप्लाई किया है तब आप घर बैठे इसका स्टेटस चेक कर सकते हो। इसके लिए खाद्य विभाग राजस्थान जो आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर अपना राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर के द्वारा स्टेटस चेक कर सकते हो।
इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट food.raj.nic.in में जाना है। फिर राशन कार्ड रिपोर्ट वाले विकल्प में जिले वार राशन कार्ड की सूची देखने का विकल्प आएगा। यहाँ आप ग्राम पंचायत या शहरी लिस्ट चेक कर सकेंगे।
अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तब आपको निर्धारित फॉर्म भरकर अप्लाई करना पड़ेगा। इसके साथ ही निर्धारित डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की कॉपी जमा करना है।राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?अगर आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है तब आपको निर्धारित फॉर्म भरकर अप्लाई करना पड़ेगा। इसके साथ ही निर्धारित डॉक्यूमेंट जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि की कॉपी जमा करना है।राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम नहीं जुड़ा है क्या करें ?अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने यानि किसी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आपको संशोधन फॉर्म भरकर सबमिट करना पड़ेगा। इसे आप ऑनलाइन ई-मित्र या सीएससी सेण्टर से भी अप्लाई कर सकते है।राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन करने के बाद कब तक राशन कार्ड मिल जायेगा ?अगर आपने सही सही फॉर्म भरकर आवेदन किया है और निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किये है तब 30 दिनों में आपको राशन कार्ड मिल जायेगा। स्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस चेक भी कर सकते हो।सारांश – Ration Card Status Rajasthan online check कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर के द्वारा बहुत आसानी से स्टेटस चेक सकेंगे। दोस्तों, अगर ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
अपने राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने यानि किसी सदस्य का नाम जुड़वाने के लिए आपको संशोधन फॉर्म भरकर सबमिट करना पड़ेगा। इसे आप ऑनलाइन ई-मित्र या सीएससी सेण्टर से भी अप्लाई कर सकते है।
अगर आपने सही सही फॉर्म भरकर आवेदन किया है और निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किये है तब 30 दिनों में आपको राशन कार्ड मिल जायेगा। स्थिति के अनुसार ये समय कम ज्यादा हो सकता है। आप ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस चेक भी कर सकते हो।
सारांश – Ration Card Status Rajasthan online check कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर के द्वारा बहुत आसानी से स्टेटस चेक सकेंगे। दोस्तों, अगर ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।